Comedian Shyam Rangeela का नामांकन खारिज, बोले- हमें जो करना था किया - Ladai Jari Hai


Loksabha Election 2024 (Shyam Rangeela Nomination Rejected: कॉमेडियन श्याम रंगीला ने आखिरकार अपना नामांकन कुछ दिनों के चले संघर्ष के बाद भर दिया था , हालांकि, बुधवार को उनका नामांकन ख़ारिज कर दिया गया है। 

इससे पहले उन्होंने नामांकन कार्यालय पर फॉर्म न जमा करने के आरोप प्रशासन पर लगाए थे। बता दें, श्याम रंगीला एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं, जो कॉमेडी के साथ राजनेताओं की नकल उतारते हैं। 
इस बार वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं। हालांकि देखना यह है कि उनका नामांकन फॉर्म स्वीकार होता है या निरस्त अगले कुछ दिनों में यह भी साफ हो जाएगा। बता दें, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना नामांकन फॉर्म जमा किया है। 



Ladai Jari Hai Media Organisations
****
#shyam #shyamrangeela #narendramodi #nomination #varanasi #ladaijarihai #ladaijarihaimediaorganisation #standupcomedian #loksabhaelection

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने