सीहोर. चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले की आष्टा विधानसभा में 1485 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव की सबसे खास बात यह रहीं कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही कर दिया गया। मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 17 लख रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई।
तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न कराने वाले अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। समयपूर्व मानदेय प्रदान करने के लिए श्रीमती ज्योति बाला, श्रीमति हर्षा मालवीय, श्रीमति रेशमा बी सहित मतदान दल के अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने सराहना करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करने वाले 4500 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के खाते में 45 लख रुपए की राशि मतदान सामग्री जमा कराने आने के पहले ही स्थानांतरित कर दी गई थी।