Arunachal Pradesh and Sikkim Assembly Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल जारी होने के बीच दो जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रविवार को जारी काउंटिंग के परिणाम आने के बाद दोनों प्रदेश की तस्वीर साफ हो गई है।
एक तरफ़ जहां अरुणाचल की 60 सीट में से 46 पर भाजपा ने जीत हासिल की है, तो इधर सिक्किम में सत्ताधारी क्रांतिकारी मोर्चा ने दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है। यहां पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है। बता दें, दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।
NDA को 51 सीटें: 60 में से 46 सीट BJP के खाते में गई है। तो वहीं सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5 सीटें मिली हैं। कुल मिलाकर NDA को 51 सीट मिली हैं। 19 सीटों पर लड़ी कांग्रेस को एक सीट मिली है। अरुणाचल में मोदी ने एक रोड शो किया था, वहीं कांग्रेस के राहुल और प्रियंका ने यहां एक भी रैली नहीं की थी।
इधर भारत के पूर्व फुटबॉलर और भारतीय टीम के कप्तान रहे बाइचुंग भूटिया और और सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए।
#ArunachalPradeshBJPWin #SikkimSDFWin #ElectionResult #TrendingVideo #LatestNews #ArunachalPradesh #Sikkim
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय