Sehore (राकेश समाधिया)। जिला पंचायत स्थायी समिति स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण की बैठक समिति की सभापति जलज चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के हितग्राहीमूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
सभापति श्रीमती जलज चौहान ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लक्ष्य अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्वक प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं तथा विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम नागरिकों को परेशान न होना पडे, इस बात का ध्यान रखा जाएं।
बैठक में मुख्यमंत्री बाल आरोग्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कुछ गांवों में नई आंगनबाडी खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे शासन स्तर पर स्वीकृत कराने के लिए अग्रिम कार्यवाही कराए जाने की बात कही गई।
बैठक में समिति एवं जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती संगीता मालवीय, डॉ. सुरेश वर्मा, उमा ओम पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकरलाल पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...