Pulse Immunization Campaign in Sehore: 23 से 25 जून तक सीहोर जिले में पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, कलेक्टर प्रवीण सिंह क्या बोले?

(Sehore Polio News) सीहोर| पल्स पोलियो अभियान जिले में 23 जून से प्रारंभ हो रहा है और यह अभियान 25 जून तक चलेगा जिला चिकित्सालय में 23 जून को प्रातः 9.00 बजे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024 का शुभारंभ होगा।  पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष की आयु के करीब 01 लाख 98 हजार 310 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम विधायक श्री सुदेश राय ,कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस विकास राठौर की उपस्थिती में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आमजनों से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को 2 बूंद पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।

पल्स पोलियो अभियान 03 दिवस तक समस्त ग्राम एवं शहरी क्षेत्रोंमंजरे टोलेट्रांजिट साइट पर चलाया जाएगा। 23 जून को पोलियो रविवार के रूप में निर्धारित बूथ स्तर पर तथा 24 जून एवं 25 जून को पोलियो खुराक से छूटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर-घर पहुंचकर कर्मचारियों द्वारा खुराक पिलाई जाएगी।

विकासखंडवार लक्षित बच्चों की संख्या: जिले में कुल 198310 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी इसमें आष्टा विकासखण्ड में 52 हजार 957बुदनी 21 हजार 295इछावर 22 हजार 701भैरूंदा 31 हजार 676. श्यामपुर 48 हजार 279 बच्चों तथा जिला चिकित्सालय शहरी क्षेत्र में 21 हजार 502 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिले में बनाए गए 1604 पोलियो बूथ: अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कुल 1604 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।  जिसमें 1443 बी टाईप बूथ एवं 161 सी टाईप बूथ हैं।

ये भी पढ़ें...

नरसिंहगढ़ में स्थित प्राचीन जगदीश मन्दिर परिसर में सात दिवसीय कथाओं का आयोजन 

देश का सबसे सटीक सर्वे जिसे साबित की लड़ाई जारी है की क्रेडिबिल्टी 

अभियान के लिए शासकीय अमले की व्यवस्था: 43 मोबाईल टीमों को दो बूंद पिलाने के लिए मैदानी स्तर पर तैनात किया गया है। 55 ट्रांजिट टीमों को लगाया गया है। 3632 वैक्सीनेटर210 सुपरवाईजर्स तथा 70 वाहनों को अभियान की सफलता में लगाया गया है।

पोलियो की खुराक पिलाने की कलेक्टर ने की अपील: कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी आमजन से जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर देश का भविष्य सुरक्षित करने की अपील की है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे।

(Note : यह खबर Ladai Jari Hai Media संस्था ने नहीं लिखी है)

#sehorenews #latestnews #madhyapradeshnews #लड़ाईजारीहामीडियाऑर्गनिज़शन #SehoreCollector #Praveensingh 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने