Bhopal Loksabha Election News| इस काम में नंबर वन बना SEHORE| Ladai Jari Hai News|

Sehore District Number One in Voting Percent: आपने वह काम करके दिखाया जो दूसरे जिले नहीं कर पाए। आप जैसे परिश्रमी शासकीय सेवकों की टीम का मुखिया होने पर मुझे गर्व है। यह बात कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के सदस्यों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस सम्मान समारोह में सीहोर और इछावर विधानसभा के बीएजी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने बीएजी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक ओर जहां दो चरणों में मतदान प्रतिशत लगातार घट रहा थावहीं दूसरी ओर आपने सीहोर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जिले को अधिक मतदान वाले अग्रणी जिलों में शुमार कर दिया। यह उपलब्धि आपके संकल्पइच्छा शक्ति और आपके अथक प्रयासों से संभाव हुई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाना बहुत कठिन कार्य था लेकिन आपके टीम वर्क ने इसे आसान बना दिया।  मतदाताओं के लिए छायापानीडोर टू डोरएक-एक मतदाता तक लगातार संपर्क और जो मतदाता रोजगार के लिए बाहर चले गए उन्हें लगातार फोन करके मतदान के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा।     

सम्मान समारोह में बीएजी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में निर्वाचन आयोग या प्रदेश सरकार द्वारा जो भी दायित्व सौंपा जाएगाआप इसी तरह अथक प्रयासों से हर लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। कार्यक्रम में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा,  श्री जमील खानजनपद पंचायत सीईओ श्रीमती नमिता बघेलश्रीमती शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

©Ladai Jari Hai Media Organisation 
हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने