Sehore News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हुई नेहा के गृहस्थ जीवन की शुरूआत


Sehore. मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना प्रदेश सरकार की अनूठी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी करने से एक ओर जहां बेटियों का विवाह धूमधाम से हो रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हें गृहस्थ जीवन में उपयोगी सामान खरीदने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राशि प्रदाय की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटी का विवाह करने से अनेक माता-पिता बेटी की शादी में कर्ज लेने की चिंता से भी मुक्त हुए है। 

सीहोर के इछावर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में आई कोठरी निवासी नेहा बताती है किउनके पिता हेयर सैलून चलाते हैं। उनके घर का पूरा खर्च दुकान से ही चलता है। नेहा बताती है कि परिवार में आमदनी के अन्य स्त्रोत नही होने के कारण घर की आमदनी बहुत कम हैजिस कारण मेरे पिता को मेरी शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता। लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मेरी शादी होने से मेरे पिता को कर्ज लेने की जरूरत ही नही पड़ी। प्रदेश की बेटियो के लिए चलाई जा रही इस योजना के लिए नेहा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

और नया पुराने