Sehore Weather Update: Red Alert, घनेरे बादलों का डेरा, 3 दिन तक जमकर बारिश के आसार| Madhya Pradesh Mansoon|




Sehore Weather Update। राकेश समाधिया की रिपोर्ट। सीहोर। आसमान में छाए घने बादल और रूक-रूककर हो रही बारिश से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट तो दर्ज हो रही है, लेकिन गर्मी और उसम पहले की तरह बने रहने से लोगों को गर्मी से पार पाने के लिए कूलर पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 48 घंटे का रेड अलर्ट भी जारी किया है। बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते जमीन में पर्याप्त नमी आ जाने के बाद जिले में खरीफ फसलों की बोवनी किसानों द्वारा लगभग पूरी की जा चुकी है।

भारी बारिश के आसार: आरएके कॉलेज स्थित स्वचालित मौसम केंद्र के तकनीकि अधिकारी डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि आने वाले तीन दिन जिले में भारी बारिश का अनुमान मिल रहा है।

केंद्र पर मिल रहे अनुमान के अनुसार जिले में 48 घंटे का रेड अलर्ट भी जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। डॉ. तोमर ने बताया कि लगातार आसमान में छाए घने बादल गरज चमक के साथ हल्की बारिश का कारण भी बन रहे हैं। लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।

बीते एक पखवाड़े तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हो रहा था, लेकिन वर्तमान में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। वहीं रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो रही है। बावजूद इसके दिन और रात में लोगों को गर्मी और उसम से कोई राहत नहीं मिल रही है। 

डॉ. तोमर के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियय दर्ज किया गया। मिल रहे अनुमानों के अनुसार आगामी तीन दिन जिले भर में झमाझम बारिश का दौर बने रहने का अनुमान है।

खेतों में न रूकने दे पानी: डॉ. एसएस तोमर ने किसानों को सलाह दी है कि जिले में खरीफ फसलों की बोवनी करीब करीब पूरी हो चुकी है। अनेक स्थानों पर तो बोई गई फसलों में अंकुरण भी होने लगा है। ऐसी स्थिति में यदि झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होता है तो किसानों को अपने खेतों में पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध समय रहते कर लेना चाहिए। ताकि खेतों में पानी जमा न हो सके। पानी जमा होने की स्थिति में की गई बोवनी बिगडऩे का अंदेशा बना रहेगा या फिर अंकुरण के बाद बीज अंकुरित बीज गल सकते हैं। जिससे उत्पादन तो प्रभावित होगा है वहीं फसल भी नष्ट होने की संभावना बनी रहेगी।

तेज गति से चलेंगी हवाएं: डॉ. एसएस तोमर ने कहा कि वर्तमान में पश्चिम से चल रही हवाओं की गति काफी तेज बनी हुई है। हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा बने रहने से बारिश का दौर भी हल्का बना हुआ है, लेकिन अब जो अनुमान मौसम केंद्र पर मिल रहे हैं उससे आने वाले 48 घंटों में जिले भर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

दूसरी ओर भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से 27 जून की अवधि में पिछले वर्ष 142.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन इस बार 1 जून तक आज तक बारिश बीते वर्ष बारिश तक नहीं पहुंच सकी है। 
जिले में इस बार 1 जून से 27 जून तक महज 122.0 एमएम बारिश ही दर्ज हो सकी है। भू-अभिलेख कार्यालय मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 11.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। 

वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 12.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 14.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 45.2, बुधनी में 0.0, रेहटी में 19.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 01 जून से 27 जून को प्रात: 8 बजे तक 122.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 142.6 मिलीमीटर थी।

जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 27 जून 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 173.8, मिलीमीटर, श्यामपुर में 118.0, आष्टा में 85.0, जावर में 90.8, इछावर में 248.0, भैरूंदा में 96.0, बुधनी में 62.0 तथा रेहटी में 102.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 

हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने