Blue Bird School New Session Start: ब्लू बर्ड स्कूल में पौधा रोपण के साथ नया सेशन शुरू| Sehore News|

सीहोर। हर माता पिता का सपना अपने बच्चों को सुखद भविष्य देना होता है। इसके लिए वो बच्चों को स्कूल भेजते हैं। कल के निर्माण के लिए आज नींव मजबूत करनी पड़ती है। 

ब्लू बर्ड स्कूल ने बच्चों का भविष्य निर्माण के साथ ही समाज के सुखद कल के लिए भी प्रयास किया। इस सोच के साथ छात्रों ने पर्यवरण को सुरक्षित करने पौधा रोपण किया।

यह अभिनव पहल में सीहोर के ब्ल्यू बर्ड स्कूल ने 1 जुलाई को नए सत्र की शुरुआत पोधे रोप कर की। स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ नीम, कदम और गुलमोहर के पेड़ लगाए। 

ब्ल्यू बर्ड स्कूल के संचालक बसंत दासवानी ने बताया कि हर साल भारत में 1 जुलाई से 08 जुलाई को  वनमहोत्सव के रूप में मनाया जाता है। 

इसी  अवसर का सदुपयोग करते हुए आज जब हमारे स्कूल में नए सत्र की शुरुआत हुई तो हमने बच्चों के साथ पौधे लगाने का निर्णय लिया ताकि बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व के बारे में बता सकें।
 
हमने निश्चय किया है कि हम वनमहोत्सव के इस सात दिवसीय त्योहार पर सात दिनों में 50 पौधे लगाएँगे। हम हर साल इस त्योहार को भी बाक़ी त्योहारों की तरह उत्साह के साथ मानते हैं क्योंकि पर्यावरण संरक्षण से ही हमारे सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।

हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...
आप विज्ञापन से जुड़ी खबरों के लिए भी WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं ...

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने