भोपाल। द्वारका पीठ के गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती की महाराज का भोपाल आगमन शनिवार को हुआ। इस दौरान उनका स्वागत मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर काका जी ने किया।
शंकराचार्य महाराज करोंद पीपल भोपाल स्थित ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के घर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी समाज के जनों को आशीर्वाद देकर मंगलकामना की।
