Microsoft Global Outage Live: एक Software अपडेट और माइक्रोसॉफ्ट का दुनियाभर में सर्वर डाउन, मचा हड़कंप, कई एयरलाइंस की सेवाओं पर असर

Microsoft Global Outage faces Backlash all over the world: (वाशिंगटन)। दुनियाभर में कंप्यूटर और IT जगत में सेवाएं देने वाली माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप्प पड़ गया है। इस वजह से पूरी दुनिया के कामकाज पर सीधा असर पड़ा है। कई एयरलाइंस उड़ान भरने में नाकाम नज़र आए हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप्प होने की वजह बताई है। एयरपोर्ट का चेक इन और चेक आउट सिस्टम ठप्प पड़ गया हैं।

वहीं, इंडिगो, AIR INDIA और स्पाइसजेट ने भी इन्हीं तकनीकी कारण का हवाला देकर उड़ान भरने में असमर्थता जताई है। इसके अलावा कई देशों की बैंकिंग सेवा पर भी असर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफार्म क्राउडस्ट्राइक में तकनीकी दिक्कतें आने से यह समस्या खड़ी हुई है। इसके अलावा बुकिंग सेवा, US की इमरजेंसी सर्विस भी इसके चलते प्रभावित हुई है। सबसे ज्यादा असर अमेरिकी कारोबार पर पड़ा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में जारी सेवाएं भी इसकी चपेट में आई हैं।  

इनके अलावा ब्रिटेन में TV, News Channel, Metro Service, Health Emergency Service, Stock Exchange Service प्रभावित हुई हैं। इनके अलावा जर्मनी, तुर्की जैसे देशों में भी कई सेवाएं प्रभावित होने की ख़बर हैं)


© Ladai Jari Hai Media Organisation 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने