नई दिल्ली। राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। इस पूरी बयानबाजी में अब सियासी बहस भी छिड़ गई है। पूरे मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब खुद प्रधानमन्त्री ने उनके बयान को हिंदू समाज से जोड़ दिया।
संसद में #RahulGandhi और #narendramodi के बीच लड़ाई जारी है... #ladaijarihai #trending #trendingreels #trending #trendingreels
Posted by Ladaijarihai.page on Monday, July 1, 2024
जानें क्या है पूरा मामला: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपना पहला भाषण सदन के पटल पर दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने BJP और RSS की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू बताते हैं, वो चौबीस घंटे हिंसा और नफ़रत की बात करते हैं। वो असल में हिंदू है नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, कि सच का साथ देना चाहिए।
PM मोदी ने जताई आपत्ति: राहुल गांधी के बयान पर PM Narendra Modi ने आपत्ति जताई और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गम्भीर है।
इसके बाद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है। RSS और BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है। इसका ठेका BJP ने नहीं ले रखा है।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता है। BJP चौबीस घंटे हिंसा और नफ़रत फैलाती है।
(आप बहस की पूरी स्पीच संसद टीवी के Youtube चैनल पर जाकर सुन सकते हैं)
हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...
Ladai Jari Hai Hindi News
Narendra Modi On Rahul Gandhi Hindu Remark
National News
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Hindu Remark Row