सीहोर। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री पण्डित रमाकांत समाधिया के सुपुत्र लक्ष्य समाधिया का चयन केन्द्रीय संस्कृत संस्थान भोपाल परिसर में हुआ है। बता दें कि पूरे देश केंद्रीय संस्कृत संस्थान मात्र 12 हैं।
जिनके माध्यम से विद्यार्थी संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्राप्त करते हैं। लकी का चयन प्राक शास्त्री प्रथम वर्ष में हुआ है। यह कोर्स 7 साल का है जिसमें शास्त्री से आचार्य तक की शिक्षा दी जाएगी।
लक्ष्य ने बताया कि बचपन में उन्होंने संस्कृत की प्रारंभिक शिक्षा हिंदू महासभा के जाने माने नेता रहे और लक्ष्य के दादाजी विष्णु प्रसाद समाधिया से हासिल की थी। वह शहर के संस्कृत भाषा के विद्वान भी रह चुके हैं।
वे ज्योतिष विद्या के जाने माने विद्वान भी रहे हैं। साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे। अब लक्ष्य का कहना है कि वह संस्कृत की शिक्षा हासिल कर परिवार की शास्त्रीय परंपरा को आगे बढ़ाकर भारत की प्राचीन भाषा साहित्य में अहम योगदान देकर परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे।
************लड़ाई जारी है***********
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
© Ladai Jari Hai Media Organisation
#Sehore #madhyapradesh #national #news