Sehore Collector Apeal: रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर रास्ता पार न करें, कलेक्टर की अपील

सीहोर। वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदीतालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं । कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। 

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। 

कलेक्टर सिंह ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदीतालाबपोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।

कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि नदीनालेपुलपुलियारपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें।  

इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम,  तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों  को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी तालाबों,  डेम,  नदी,  नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। 

कलेक्टर ने वर्षा,  जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गहरे पानी वाली जगहों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं।

************लड़ाई जारी है*********** www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं © Ladai Jari Hai Media Organisation

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने