Sehore Congress Protest on Nursing Scam: कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में प्रदर्शन, फूंका मंत्री सारंग का पुतला


सीहोर
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को जिला कांग्रेस सीहोर के द्वारा कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन कर महामहीम राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता सम्बंधी बड़ा घोटाला हुआ है। जिसमें अस्त्विहीन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से समबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलावाड़ किये जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है। जिसमें मध्य प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
 
उक्त नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्ववास सारंग के कार्यकाल की घटनाऐं उजागर हुई है। जिसके लिये मंत्री श्री सारंग सीधे-सीधे जिम्मेदार है। लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण है कि मंत्री श्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज हैं। नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकारमय करने के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मो.सुलेमान तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े सहित कई अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की संलिल्ता उजागर हो रही है। 

ऐसी स्थिति में प्रदेश में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। मांग की गई है कि प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले जैसे कलंक की सम्पूर्ण जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे एवं जाँच पूर्ण होने से पूर्व प्रथम दृष्टिया अपराध में संलिप्त प्रतीत हो रहे चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव मो.सुलेमान एवं श्री निशांत बरवड़े को तत्काल निलम्बित कर जाँच करवाई जावे और मंत्री को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये जो कि न्यायोचित होगा।

 मांग करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, कैलाश परमार, विष्णु राठौर, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, नईम नवाब, प्रीतम दयाल चौरसिया, गणेश तिवारी, राजाराम बड़े भाई, डॉ. अनीस खान, विक्रम मस्तान, जीतेन्द्र सिंह ठाकुर शोभाखेड़ी, कमलसिंह चौहान, राजेश यादव भूरा, विवेक राठौर, घनश्याम यादव, इरफानलाला, मजीद अंसारी, राकेश वर्मा, नरेन्द्र खंगराले, मुनव्वर मामू, सीताराम भारती, ओम बाबा राठौर, निशांत वर्मा, कपिल उपाध्याय, के.के.रिछारिया, भगत सिंह तोमर, राजकुमार तुलसी राठौर, रामनारायण शर्मा, अरूण राय, रामगोपाल मुकाती, संतोष प्रजापति, रामयण प्रसाद शुक्ला, आसिफ अंसारी, हरीश आर्य, पंकज शर्मा, मुकेश ठाकुर, कमलेश चाण्डक, घनश्याम मीणा, तारा यादव, नवीन सौलंकी, पूरण शाक्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

हमसे संपर्क करें..
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं...
आप विज्ञापन से जुड़ी खबरों के लिए भी WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं ...

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने