सीहोर (सुशांत बिल्लू समाधिया की रिपोर्ट)। सोमवार को बुधनी क्षेत्र के मिटघाट के पास रेलवे ट्रैक पर एक टाइगर का शव बरामद हुआ है। दो शावक घायल मिले हैं। उपचार के लिए भोपाल से वन विभाग डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। दोनों शावको का इलाज चल रहा है।
'लड़ाई जारी है' को मिली जानकारी के अनुसार, मिडघाट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौके पर मौत हो गई है। दो छोटे शावक घायल है। मौके पर बुधनी वन विभाग की टीम पहुंची है। सोमवार को बुधनी के रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 800 / 18 के पास यह हादसा हुआ।
रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक बाघ का शव मिला है। उसके साथ दो बाघ घायल थे। यह ट्रेन की चपेट में आए हैं। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। बाघ के ट्रेन से टकराने की बात कही है। दोनों शावक की उम्र 1 साल की बताई जा रही है l
एक दिन पहले ही चिकलोद रेंज में मिला था टाइगर का शव : एक दिन पहले ही चिकलोद रेंज के पास एक टाइगर का शव मिला था टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बीते 6 महीने में 23 बाघसंरक्षण की मौत हो चुकी है। देशभर में टाइगर की मौत के मामले मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में 2022 की गणना के अनुसार प्रदेश में 785 बाघ पाए गए हैं। जो देश में सबसे ज्यादा है। इस घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश को लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। पिछली गणना चार साल पहले 2018 में हुई थी। तब यह संख्या 526 थी।
इसमें अब 269 टाइगर बढ़ गए हैं। इंटरनेशनल टाइगर डे पर 29 जुलाई 2023 को यह रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें मध्य प्रदेश तीसरी बार टाइगर स्टेट बना है। सबसे पहले 2006 में टाइगर स्टेट बना था। फिर 2018 और 2022 में लगातार दो बार टाइगर स्टेट बना है।
************लड़ाई जारी है***********
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
© Ladai Jari Hai Media Organisation
#Sehore #madhyapradesh #national #news