सीहोर. जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 52.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 68.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 22.5, आष्टा में 78.0, जावर में 26.0, इछावर में 126.0, भैरूंदा में 44.0, बुधनी में 22.4, रेहटी में 33.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 01 जून से 22 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 424.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 575.3 मिलीमीटर थी।
जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 22 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 505.7, मिलीमीटर, श्यामपुर में 421.5, आष्टा में 393.0, जावर में 260.0, इछावर में 646.5, भैरूंदा में 322.2, बुधनी में 398.4 तथा रेहटी में 449.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।