Brothers Found Dead Petrol Tank Sehore News| पेट्रोल की ब्लैकमेलिंग ने छीने घर के दो चिराग, दमगोठूं गैस ने ली जान, सीहोर में खुलेआम होती है पेट्रोल की कालाबाजारी, पढ़ें Exlusive Ground Report|

सीहोर।(राकेश समाधिया/सुशांत (बिल्लू समाधिया)। जिले के इछावर तहसील में ब्लैक में पेट्रोल बेचने के मामले में दर्दनाक हादसे की ख़बर ने सबको चौंका दिया है। इस घटनाक्रम को जिसने भी सुना, थोड़ी देर के लिए सन्न रह गया। घटना ग्राम बोरदीं कलां की है। यहां गोदाम में पेट्रोल की केन फैल जाने के बाद बनी दमगोठूं गैस ने दो युवकों (सगे भाई) की जान ले ली।
 
इस घटनाक्रम में गोदाम मालिक और प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि गोदाम मालिक यहां तल घर में पेट्रोल रखता था और उसे ब्लैक में बेचता था। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरने वालों में गोदाम मालिक शामिल है। दोनों मृतकों की सगे भाई के तौर पर पुष्टि हुई है। घटना मंगलवार की है। 

देखें घटना का वीडियो 

आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम 

पुलिस की तरफ़ से मिली जानकारी में बताया गया, घटना इछावर के बोरदी कलां गांव की है। यहां एक किराना और गल्ले की दुकान है। यहां तलघर में ब्लैक का पेट्रोल का स्टॉक केनों (कंटेनर) में कर रखा था। इसके जरिए ब्लैक में पेट्रोल भी बेचा जाता था। बुधवार को रोजाना की तरह, सुबह साढ़े तीन बजे दुकान मालिक राहुल जायसवाल (28) और गोलू जायसवाल (25) (पिता विष्णु जायसवाल, सीमेंट कारोबारी) सुबह तीन बजे तलघर में काम करने उतरे। वहां करीबन आठ पेट्रोल की केन  जिसमें करीबन 480 लीटर Petrol रखा था। उसमें से एक केन फैल गई। जिसके बाद पेट्रोल से गैस बन गई, जगह बेहद संकरी थी, जिस वजह से हादसे की चपेट में आए दोनों लोग निकल ही नहीं पाए और दम घुटने से मौत हो गई। 

अब सवाल उठ रहा है कि पेट्रोल ब्लैक में बेचा जा रहा है, उसी से कुछ दूरी पर सुराना पेट्रोल पम्प और BJP मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर का पेट्रोल पंप भी है। 

मर्ग कायम कर शव बरामद कर लिए गए हैं और करीबन 480 लीटर पेट्रोल बरामद कर लिया गया है। 

किराने की दुकान पर मिलती हैं पेट्रोल की बॉटल: दरअसल भैरूंदा से सीहोर आने वाले रास्ते पर चाय नाश्ते की दुकान पर ब्लैक में पेट्रोल मिलता है। यहां दुकानदार आधे और एक लीटर की बॉटल में पेट्रोल बेचते हैं। 

____________________________________
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह की लापरवाही की खबरों के लिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने