सीहोर (वरूण समाधिया). मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक PM श्री गवर्नमेंट स्कूल में तलवार लहराने की घटना के बाद दहशत का माहौल है। घटना सीहोर के श्यामपुर थाना इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल, पूरी वारदात का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में छात्राओं से छेड़खानी करते और तलवार लहराते इन बदमाशों को देखा जा सकता है।
वीडियो विश्वास सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुआ है। पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देखें वीडियो...
Wave Sword in Sehore School: सीहोर में सुरक्षित नहीं छात्राएं, खुलेआम बदमाशों ने लहराई तलवार, CCTV वायरल|Video News|
byLadai Jari Hai
-
0