Judo Medalist Kapil Parmar: सीहोर कलेक्टर ने किया कपिल परमार का सम्मान, पैरालिंपिक में देश के पहले जूडो मेडलिस्ट| Sports News|


सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिलाने वाले सीहोर के कपिल परमार को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 

सिंह ने कहा कि कपिल ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिला कर सीहोर जिले के साथ ही देश का भी नाम दुनिया में रोशन किया है। कपिल की इस जीत पर उन्हें बधाई दी।


उल्लेखनीय है कि कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन कर किया है। 

 

पेरिस में आयोजित पैरालंपिक में 05 सितंबर को कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गयाजिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक जीता। 

कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने