सीहोर। आर.ऐ.के कृषि महाविद्यालय सीहोर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के अधिष्ठाता आदरणीय डां. मोहम्मद यासीन के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डां. डी के रैदास के मार्गदर्शन में आज महाविद्यालय परिसर में 55वां राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।
जिसमे कार्य क्रम के अध्यक्ष आदरणीय अधिष्ठाता महोदय एव मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय एन एस एस पुरस्कार से सम्मानित श्री अभीषेक विश्वकर्मा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेणना पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस कार्यक्रम में स्वाच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत *स्वच्छाता ही सेवा* के पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम वर्ष के छात्र कनिष्क पाराशर .ने प्रथम द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि धाकड़ एवं तृतीय स्थान प्रथम वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार ने प्राप्त किया एवं अन्य छात्रों ने भी स्वचछता का महत्व बताते हुए बढ़ चढ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिष्ठाता द्वारा छात्रों को अवगत काराया कि छात्र आपने आप मे स्वाच्छ रहे फिर समाज को स्वाच्छता हेतु जागरूक करे जिससे आपना देश स्वाच्छ रहेगा।