सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पार्वती परियोजना के अंतर्गत बनने वाले बांध स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों ने चर्चा की एवं उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा। इस परियोजना में श्यामपुर तहसील के भू अर्जन तथा डूब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन किया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। यह परियोजना 1815.54 करोड़ रूपये लागत की है तथा इसका जल ग्रहण क्षेत्र 3150 वर्ग किलोमीटर है। इसका सिंचाई क्षेत्र 48000 हैक्टेयर है।
पार्वती परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र 3041.36 हेक्टेयर है, जिसमे कुल निजी भूमी 2012.41 हेक्टेयर तथा सीहोर जिले की निजी भूमी 901.53 हेक्टेयर, शासकीय भूमी कुल 925.48 हेक्टेयर, वन भूमी 0 हेक्टेयर है।
इसके साथ ही कुल 41 ग्राम डूब से प्रभावित हैं, जिसमें राजगढ़ के 02 एवं सीहोर के 02 ग्राम पूर्ण डूब प्रभावित हैं तथा राजगढ़ के 19 एवं सीहोर के 18 ग्राम आंशिक रूप से डूब प्रभावित हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा तथा पार्वती परियोजना के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैंक कर्मचारी बर्खास्त: इधर एक अन्य मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के आरक्षित वर्ग का अनुचित लाभ लेने वाले शाखा प्रबंधक रमेश वारिया को पद से बर्खास्त कर दिया है।
इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने दो अन्य कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी है। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक प्रवीण सिंह ने स्टाफ उप कमेटी की बैठक में बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की है।