Sitaram Yechury Passed Away: मौन हुई वामपंथ की मुखर आवाज़, पीएम मोदी ने जताया दुख| Political Update|

नई दिल्ली| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी - CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. 

अस्पताल और पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. येचुरी 72 वर्ष के थे. 

उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वेंटिलेटर पर रखा गया था. 

येचुरी का निधन अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ. 

माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि येचुरी को यहां AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

इसमें बताया गया कि उनका श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है. 

येचुरी को सीने में निमोनिया की तरह के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.

येचुरी के परिवार ने उनकी बॉडी मेडिकल साइंस के काम के लिए दान देने का फैसला किया है. 

इसके अलावा उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई शीर्ष नेतृत्व ने शोक जताया है। 

#RIPSitaramYechuri #CommunistLeaderDead 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने