Budhni Upchunav Result: पिछले के मुकाबले चंद वोटों के अंतर से जीती BJP| MP Politics| Sehore News|

Sehore Budhni By Poll Election: बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न हुई। मतगणना परिणाम के अनुसार बुधनी विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को निर्वाचन आयोग द्वारा विजय घोषित किया गया। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की उपस्थिती में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर ने रमाकांत भार्गव को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। रमाकांत भार्गव को कुल 107448 मत प्राप्त हुएजो कि निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल को प्राप्त मतों से 13901 मत अधिक है। राजकुमार पटेल को 93577 मत प्राप्त हुए।

मतगणना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में प्रात: 08 बजे प्रारंभ हो गई। मतगणना के लिए दो कक्षों में 14-14 टेबल लगाए गए थे तथा मतगणना की पूरी कार्रवाई 13 राउंड में संपन्न हुई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जारी मतगणना परिणाम में अर्जुन आर्य को 1379 मत, आनंद कुमार श्याम को 221 मत धर्मेंद्र सिह पंवार(गोलु भैय्याको 359 मतरामप्रसाद पटेल को 128 मतसाधना उइके को 1431 मत, अजयसिंह राजपूत को 975 मत,  अब्दुल रशीद को 106 मत,  आरती शर्मा को 330 मत,  गजराज सिंह गॉजरकुई को 301 मत,  दिलीप सिंह तड़ावी भील को 1824 मतदुर्गाप्रसाद सेन को 276 मत,  प्रदीप कुमार को 381 मतश्री भीम सिंह बारेला को 831 मतश्री राजकुमार को 849 मतश्री रामपाल भुसारिया को 1115 मतश्री विवेक कुमार को 857 मतश्री सुजीप कीर को 559 मतसुधीर कुमार जैन को 114 मत तथा इनमें से कोई नही (नोटा)  को 452 मत प्राप्त हुए।  

 निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करने के अवसर पर विधायक सुदेश रायविधायक गोपाल सिंह इंजिनियरभाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीयपूर्व विधायक रामपाल सिंहनगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर भी उपस्थित थे।


यह खबर हमें वायर से प्राप्त हुई है, इसे हमने जस के तस लगाया है! 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने