सीहोर (राकेश समाधिया)। सीहोर जिले के ग्राम भंडेली की शिव कॉलोनी की महिलाओं ने जल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जमकर खाली बर्तन बजाए और सरकार से शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग की गई। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गाँव के हेण्डपम्प, कुएँ व बोरों में पानी खत्म हो गया है।
हम दो-दो किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं। गाँव की शिव कॉलोनी में नलकूप खनन कराना अति आवश्यक है। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। महिलाओं का यह भी कहना है कि हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ग्राम कुलाँस कला द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, जिला प्रभारी मंत्री को भी लिखित रूप से ग्राम भंडेली की शिव मंदिर कॉलोनी के पीछे नलकूप खनन कराने की मांग का आवेदन विगत दिनों दे दिया गया।
जिस पर मध्य प्रदेश शासन व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को शीघ्र नल को खनन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परंतु विभाग द्वारा अभी तक नल कूप खनन नहीं किया गया है। महिलाएं जल संकट से परेशान दुखी होकर जमकर खाली बर्तन लेकर सुखे हेड पंप पर सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए। महिलाओं का कहना जब तक हमारे गांव में नलकूप खनन कर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी तब तक आये दिन इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेंगी।
इस मौके पर रानी बाई मेवाड़ा, ललिता बाई, शीला वर्मा, ममता वर्मा, आरती वर्मा, ललित विश्वकर्मा, अनीता श्रीवास्तव, शीला वर्मा, रिंकी वर्मा, निर्मला मीणा, इंदिरा बाई मीणा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर सरकार से मांगी की है कि माननीय प्रभारी मंत्री, लोक स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय भवन द्वारा दिए गए आदेश का शीघ्रपालन करते हुए शीघ्र ही नलकूप खनन करवाया जावे। महिलाओं का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग द्वारा भी सीहोर के कार्यपालन यंत्री श्री सक्सेना को निर्देश भी दिया जा चुके है। परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने मांग की है कि शीघ्र ही ग्राम भंडेली की शिव कॉलोनी में नलकूप खनन कर जल संकट से निजात दिलाई जावे।