एक मिनट में जुटाए 15 लाख रुपए, 10 लाख अकेले विधायक सुदेश ने दिए| Sehore News| Ladai Jari Hai|

सीहोर (वरुण समाधिया)। गंगा जल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा नदियों, तालाबों बावडिय़ों आदि जलस्रोतों के गहरीकरण, साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का अभियान चल रहा है। विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, शहर के सभी जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन और सीवन उद्धार समिति के द्वारा जीवनदायनी सीवन के उत्थान की पहल की जा रही है। 

इस मौके पर मात्र एक मिनिट में ही सीवन के गहरीकरण के लिए 15 लाख रुपए की राशि एकत्रित हुई है। जिसमें विधायक श्री राय ने राय परिवार की ओर से 10 लाख, समाजसेवी विवेक रुठिया ने ढाई लाख, डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से दो लाख और एक लाख रुपए भोजपुरी समाज की ओर से प्रदान किए गए।


इस मौके पर विधायक  राय ने कहा कि आगामी दिनों में सीवन नदी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। नदी में नौकायन भी होगा और पिकनिक स्पॉट भी बनेगा। सुंदर लाइटिंग के साथ पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। मॉर्निंग वॉक के लिए नदी के किनारे विशेष स्थान होगा।

नदी के किनारो पर मौजूद अतिक्रमण को भी हटाया जाकर नदी की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे। सीवन उद्धार समिति के द्वारा नदी के अस्तित्व के प्रति ध्यान आकर्षण कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसका सुखद परिणाम भी आगामी दिनों में सामने आएगा। श्रमदान के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और नगरीकरण मौजूद रहे।

_______________________________________
खबर Email करें: ladaijarihai1999@gmail.com
_________________________________________
लड़ाई जारी है संस्थान खबरों को लेकर किसी भी तरह का लेनदेन नहीं करता। अगर कोई हमारे नाम से इस तरह का कार्य करे तो हमें Mail के जरिए, या 7683012272 नंबर के जरिए सूचित करें...! 

सीहोर की हर जरूरी खबर हमारी खबर। आप हमारे साप्ताहिक E-Paper पढ़ने के लिए भी जुड़े रहें।

संपादक 
और नया पुराने