सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित कर गेंहू उपार्जन कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में अभी तक 1,65,000 मेट्रिक टन गेंहू की खरीदी की जा चुकी है। जिले में गेंहू की खरीदी के लिए 206 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। उपार्जन का कार्य 05 मई तक किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये है कि उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाएं जाएं तथा पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण तथा किसानों की जानकारी के लिए सूचना पटल पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को गेहूं उपार्जन के बाद जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें।