सीहोर (राकेश समाधिया)। राजीव गुजराती, सीहोर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष की इन दिनों राष्ट्रीय राजनीति में खासी चर्चा हो रही है। इसकी वजह है, उनकी उम्र। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में सेंध लगाने को लेकर भी मीडिया में छाए रहे थे।
छात्र राजनीति से लेकर जिले की कमान संभालने की जिम्मेदारी उठाए राजीव गुजराती मध्य प्रदेश के सबसे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैं। हाल ही में वह आलाकमान की तरफ से पूरे देश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के दिल्ली बुलावे के फरमान की तामील करने जिले की नुमाइंदगी के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं।
राजीव ने बताया कि यहां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे देश के सभी जिला अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत प्रदेश के नेता भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में पार्टी को ग्राउंड स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा होनी है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह की खाली हुई बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP के करीबन 90 हजार वोटों में सेंध लगाने को लेकर राजीव गुजराती पार्टी के आलाकमान नेताओं की नजरों में आ गए थे। 39 साल के राजीव गुजराती प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा जिला अध्यक्ष हैं।