अलेजांद्रो डोमिनगेज ने फीफा से कोरोना वायरस महामारी के दौरान वैश्विक कोष गठित करने के लिये कहा

आसुनसियोन, नौ अप्रैल (एएफपी)
कोनमेबोल अध्यक्ष डोमिनगेज फीफा कार्यबल के साथ वीडियो कांन्फ्रेन्स चाहते हैं ताकि बिना किसी देरी के उपयुक्त समाधान निकाला जा सके।

उन्होंने बयान में कहा कि जब विश्व भर में फुटबाल फिर से शुरू होगा तो वह सही समय पर उठाये गये इन कदमों पर निर्भर करेगा।

इस महाद्वीपीय संस्था ने पहले ही क्लबों के लिये 750 लाख डालर की व्यवस्था की है जिन्हें दक्षिण अमेरिकी क्लब प्रतियोगिताओं के निलंबन के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट से निबटने के लिये कार्यबल गठित किया है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने