अश्विन ने जताई ऐसी उम्मीद

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नहीं चाहते है कि कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कीमत पर टी20 लीग का अधिक आयोजन हो. इस महामारी के कारण कई देशों में यात्रा प्रतिबंध है, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं होंगी.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन ने कहा कि अगर उनके शरीर ने साथ दिया, तो वह खेल के पारंपरिक प्रारूप में शानदार प्रदर्शन जारी रख सकते हैं. उन्होंने इसके साथ ही चार दिवसीय टेस्ट के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया.


अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर के साथ ‘वीडियोकास्ट’ में कहा, ‘ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद है और मैं वास्तव में यह उम्मीद करता हूं कि इस (महामारी) से कोई ऐसा बदलाव ना हो जहां आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा लीग मुकाबले हों.’


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने