कोरोना संक्रमण काे रोकने के लिए जारी लॉकडाउन से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अवधि में 14 दिनों का आौर विस्तार कर दिया है। नया लॉकडाउन तीन मई को वर्तमान लॉकडाउन अवधि की समाप्ति के बाद 17 मई तक प्रभावी रहेगा। इसमें कोरोना संक्रमण के लिहाज से ऑरेंज व ग्रीन जोन में रखे गए इलाकों को कुछ छूट दी गई है। हालांकि, कोरोना के हॉट स्पॉट बने रेड जोन के इलाकों में कोई छूट नहीे दी गई है। बिहार की बात करें तो राज्य के पटना सहित पांच जिले रेड जोन में हैं। ऑरेेंज जोन में 20 तो ग्रीन जोन में 13 जिले रखे गए हैं।
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय