भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने देश की सर्वकालिक टेस्ट टीम चुनी है। इस टीम में गौतम गंभीर ने उन खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ वे खेले हैं या फिर उनको खेलते हुए देखा है। गौतम गंभीर ने जो ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनी है, उस टीम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी हैं, लेकिन गौतम गंभीर की टीम के कप्तान इनमें से कोई नहीं है।
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की इस टेस्ट टीम में वैसे तो नाम हैरान करने वाले नहीं, लेकिन कप्तान को लेकर संशय जरूर है। दरअसल, गौतम गंभीर ने अपनी ऑलटाइम भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान अनिल कुंबले को चुना है, जिनकी कैप्टेंसी स्किल्स की तारीफ वे अक्सर करते आ रहे हैं। संन्यास लेने के बाद जब उनसे उनका पसंदीदा कप्तान पूछा गया था तब भी उन्होंने अनिल कुंबले का नाम लिया था, जबकि कुछ ही दिन पहले भी उन्होंने कुंबले को ही अपना पसंदीदा कप्तान बताया था।