- सभी सीट चंबल की है। इस क्षेत्र के तीन कद्दावर नेता अपना वर्चस्व रखते हैं। पहला नरोत्तम मिश्रा, दूसरा सिंधिया, तीसरा नरेंद्र सिंह तोमर
- इन सीटों पर जो नतीजे आये थे उस समय इन कांग्रेस के बागी विधायकों को पार्टी के नाम पर वोट मिले थे। ऐसे में कांग्रेस उपचुनाव के लिए पहले ही एक्टिव हो गई है
सुयश भट्ट. सियासी हलकान के बीच कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश की शिवराज सरकार की फिलहाल कोई स्थिति साफ नहीं है। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है, सिंधिया खेमे के इन गिन तीन विधायक को मंत्री बनाया गया है। ऐसा पहली बार है, जब बीजेपी के नेताओ को खेमे के तौर पर देखा जा रहा है। स्थायी तौर पर बनी सरकार का भविष्य क्या होगा, सवाल इसपर आकर फंस गया है।
अगर हम बात करें, तो सरकार की फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। वजह कोरोना वायरस है। इस्तीफे दे चुके विधायकों की सीटों पर उपचुनाव होना है, बाकी 2 सीटें और हैं। यह सभी सीट ग्वालियर- चंबल की है। इस क्षेत्र के तीन कद्दावर नेता अपना वर्चस्व रखते हैं। पहला नरोत्तम मिश्रा, दूसरा सिंधिया, तीसरा नरेंद्र सिंह तोमर।
उपचुनाव वाली इन सीटों पर पेंच फंस सकता है, जो पार्टी में विवाद का कारण बनेगा, अपने अपने लोगों को टिकट दिलाना। लेकिन लगता नहीं है कि बीजेपी में कांग्रेस से आये सभी विधायकों को इन सीटों से दोबारा उतारेगी। प्रदेश के बीजेपी नेता भी नहीं चाहेंगे कि सिंधिया का कद संग़ठन में उनसे ज्यादा बड़ा हो जाये। ऐसे में सवाल है, कि अगर इन विधायकों को टिकट नहीं दिया, तो यह सिंधिया की बीजेपी में शामिल होने की बात को गलत ठहरा देगा। बीजेपी के क्षेत्रीय नेता अपने लोगों को टिकट देने का जोर लगाएंगे। वहीं सिंधिया भी ऐसी मांग करेंगे।
अब स्थिति की बात करते हैं, तो इन सीटों पर जो नतीजे आये थे उस समय कांग्रेस के इन बागी विधायकों पार्टी के नाम पर वोट मिले थे। अब ऐसा नहीं है। ऐसे में कांग्रेस उपचुनाव के लिए पहले ही एक्टिव हो गई है। वहीं विवाद की स्थिति में कांग्रेस को फायदा मिल सकता है। हो सकता है, बीजेपी में आपसी वर्चस्वादिता के चलते कांग्रेस इन 22 बागी विधायकों की सीटों पर सीधा जीत दर्ज करे। खबर तो यह भी है, कि कांग्रेस ने सपा और बसपा के गठजोड़ को तोड़ने में सफलता हासिल कर ली है। फिलहाल राजनीतिक हलचलों के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना से जंग जारी है।
(ये लेखक के अपने विचार हैं)
#LadaiJariHaiNews #MadhyaPradesh #Politics #Scindia #CoronavirusInMadhyaPradesh #shivrajsinghchauhan #narrotammishra #narendrasinghtomar #kamalnath