मणिपुर में पहला कोरोना का मामला मार्च में आया था, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी तैयारी से मणिपुर को कोरोना मुक्त बना दिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी राज्य में लोगों को कई तरह की छूटें दी जा रही हैं. लेकिन लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.
दरअसल मणिपुर एक ऐसा राज्य है, जहां अब तक 2 कोरोना के मामले आए थे, और दोनों मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. ऐसे में फिलहाल मणिपुर में एक भी कोरोना का मामला नहीं है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि अब तक 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सभी एयरपोर्ट्स और सीमा पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ मेडिकल की टीम तैनात है. उन्होंने कहा कि इंडो-म्यांमार सबसे लंबा बॉर्डर है, जिससे बंद कर दिया गया है.
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय