उत्तराखंड के लिए राहतभरी खबर है। प्रदेश के दो जिले देहरादून और नैनीताल अब कोरोना वायरस के रेड जोन में शामिल नहीं हैं। इन्हें ऑरेंज जोन कैटिगिरी में शामिल कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार पहले की तरह ही रेड जोन में शामिल है।
उत्तराखंड में कोरोना न सिर्फ काबू में है, बल्कि संक्रमण की रोकथाम भी प्रभावी तरीके से की जा रही है। यही कारण है कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज होने के बाद भी रेड से ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के बूते ऊधमसिंहनगर ग्रीन जोन में आ गया है और नैनीताल जिला भी ऑरेंज जोन में शामिल है। सुकून की बात यह भी है कि नौ जिलों का ग्रीन जोन बरकरार है।
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय