काेटा में फंसे झारखंड के 1393 छात्राें काे लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार काे शाम धनबाद पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी छात्राें को फूलाें देकर उनका स्वागत किया गया। उनकी स्क्रीनिंग की गई। ट्रेन से आने वाले धनबाद के अलावे बाेकाराे, गिरिडीह, काेडरमा, जामताड़ा, दुमका, देवघर, गाेड़ा और साहेबगंज और पाकुड़ जिले छात्र-छात्राएं शामिल थे। धनबाद से उन्हें बसों से घर भेजा गया। सारे स्टूडेंट्स 14 दिनों के होम क्वारैंटाइन में रहेंगे।
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय