वायु सेना ने फूल बरसा किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर राजधानी रांची को केंद्र सरकार ने रेड जोन में शामिल किया है। यहां पूरे झारखंड से अब तक सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए रांची में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। रविवार को कई सब्जी बाजारों में भीड़ देखी गई। सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। रिम्स के कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों में से छह के स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई और एंबुलेंस से उनके घर तक छोड़ा गया। वहीं, वायु सेना ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रिम्स, सीसीएल गांधीनगर हॉस्पिटल व पारस एचईसी के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाया। इधर, रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी लैब के टेक्नीशियन के संक्रमित होने के कारण आज तीसरे दिन भी लैब बंद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने