Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Today Live। जादुई आंकड़े 272 से दूर NDA - INDIA गठबंधन, धुंधला हुआ Modi Magic, लड़ाई जारी है और प्रजा नीति ने जारी किया एग्जिट पोल

(Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Today Live)

(राकेश समाधिया)| देश में पिछले डेढ़ महीने से जारी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की खींचतान आखिर में एक जून यानि शनिवार को शाम 7 बजे सातवें चरण के मतदान के साथ थम गई है। 

देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग के बाद EVM में सभी उम्मीदवारों की किस्मत थम गई है। इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच लड़ाई जारी है।  

इस पूरे चुनाव में Ladai Jari Hai Media Organisation ने अलग जगह से आईं जरूरी खबरों को साझा किया है। इसी चुनावी कवरेज को और खास बनाने के लिए, हमारी नज़र जनता के रुख पर भी बनी रही। ऐसे में हम अपने पाठकों के लिए अबतक के सबसे बडे़ सवाल कि इस बार किसकी सरकार को लेकर देश का सबसे सटीक एग्जिट पोल सर्वे (Exit Poll 2024) लाए हैं। आइए जानते हैं कि किन राज्यों किस गठबंधन को कितनी सीट मिलती नज़र आ रही है। इस बार कौन बाजी मार रहा है। 

लड़ाई जारी है मीडिया संस्थान और सर्वे एजेंसी प्रजा नीति (Praja Niti) के साथ मिलकर इस सर्वे को किया है। इसमें हमने पार्टी वर्कर्स, बूथ पर किस पार्टी का जोर और आमजन मानस की राय अनुसार चुनावी परिणामों की तह तक जाने की कोशिश की है। इस रिपोर्ट को आपके लिए Ladai Jari Hai के संस्थापक राकेश समाधिया और उनकी टीम आंकड़े वार सिलसिले से देश के हर राज्य के आंकड़ों के साथ साझा कर रही है। 

नहीं मिलता दिख रहा किसी को भी पूर्ण बहुमत
चुनावी मतदान के बाद जो परिस्थिति सामने आईं है, उससे साफ हो गया है कि इस बार किसी की भी गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनते नहीं दिख रही है। देश की तरफ़ से शुरुआती सर्वे में जो रुझान मिले हैं, उनसे तो साफ है कि इस बार हंग पार्लियामेंट देश को मिलेगी। यानि दोनों गठबंधनों में मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है। दोनों ही दलों को मिल रही सीटें बहुमत के आंकड़े से बहुत कम है। करीबन दोनों ही गठबंधन बहुमत के जादुई शिखर से 15 से 20  सीट दूर हैं। 

मोदी या राहुल, कौन मार रहा बाजी: हमारे नज़र में जो कुल आंकड़े आएं हैं, उनमें NDA गठबंधन 252 से 257 और INDIA 248 से 252 के आंकड़े के आसपास सिमटती दिख रही है। मतलब साफ है कि दोनों ही गठबंधन का आंकड़ा बहुमत से दूर है। वहीं, अन्य उम्मीदवार की संख्या 38 के आसपास सिमट रही है। मतलब साफ है कि जो पार्टी इन अन्य के साथ संपर्क साधेगी, वो सरकार बनाने का दावा कर सकती है। इनमें NDA का मुख्य चेहरा नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली BJP को 225 सीटों के आसपास मिलती दिख रही है, तो वहीं INDIA गठबंधन में कांग्रेस को 129 सीट मिल रही है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले काफी ज्यादा है। 

(बता दें, यह सर्वे वोटर वेब लेंथ के आधार पर ही जुटाए गए हैं, आप इन आंकड़ों का उपयोग न्यूज संस्थान और सर्वे एजेंसी का नाम देकर कर सकते कर सकते हैं)

किस राज्य में किसे मिली कितनी सीट

तेलंगाना में NDA का प्रदर्शन कैसा?
एग्जिट पोल पर जनता की मोहर 

#LoksabhaElectionExitPollResult
#exitpoll2024
#exitpoll 
#NDA #INDIA #Exitpollnews #latestnews #thirdphasevoting #लड़ाईजारीहै ##LadaiJariHai 

Survey Agency: Praja Niti
News Media House: Ladai Jari Hai Media Organisation
© Subhadra Printing Press and Publication 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने