Sehore Ungli Group Adopt Govt School: शहर के वरिष्ठ पत्रकार योगेश उपाध्याय की अनोखी पहल, 15 अगस्त को गोद लेंगे सरकारी स्कूल, 70 गरीब बच्चों का उठाएंगे खर्च

सीहोर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार योगेश उपाध्याय और ऊंगली ग्रुप के संस्थापक के फैसले की इन दिनों चर्चा जोरों पर है। अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता से जिलेवासियों के बीच अनोखी छवि बना चुके ऊंगली चाचा अब सत्तर गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे। वह यह खर्च अपने ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से उठाएंगे। 

बता दें, वर्तमान में योगेश उपाध्याय (ऊंगली चाचा) एक निजी अखबार के जिले के ब्यूरो चीफ भी हैं और शहर की समसामयिक टिप्पणी से सोशल मीडिया पर शहर की हर छोटी बड़ी जानकारी भी शेयर करते हैं। स्कूल को गोद लेने की बात की जानकारी भी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। 

आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से इस बार का स्वतंत्रता दिवस उंगली ग्रुप के लिए कुछ विशेष रहेगा। इस बार उंगली ग्रुप ने एक...

Posted by Yogesh Upadhyay on Wednesday, July 17, 2024
क्या लिखा अपनी पोस्ट में?: उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, 'आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से इस बार का स्वतंत्रता दिवस उंगली ग्रुप के लिए कुछ विशेष रहेगा। उंगली ग्रुप ने एक स्लम एरिये के सरकारी स्कूल को गोद लेने का निर्णय लिया है। इस स्कूल में गरीब परिवारों के लगभग 70 छोटे बच्चे अध्ययनरत हैं। 

आगे लिखते हैं, 'ग्रुप के सदस्यों के मतानुसार इस साल इन बच्चों के पढ़ाई का खर्च उंगली ग्रुप वहन करेगा। उनके लिए ड्रेस, स्कूल शूज़, कापियां, पानी की बोतल, रबर, पेंसिल पेन आदि का खर्च हम सब मिलकर उठाएंगे। आगामी 15 अगस्त का पर्व इनके बीच में ही मनाया जाएगा।'
************लड़ाई जारी है*********** www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं © Ladai Jari Hai Media Organisation

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने