नई दिल्ली (राकेश समाधिया)। बढ़ते आतंकी हमलों के बीच और इनमें शहीद होते सेना के जवानों के परिवार के रूदन की तस्वीरों ने एक बार फ़िर सरकार की ओर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बाद से जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर भारतीय सेना है। पिछले 38 दिन में 9 बार आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें 12 जवान शहीद और 13 सेना के जवान घायल हो चुके हैं। करीबन दस आम नागरिकों की मौत भी इस दौरान हुई है।
लगातार दो दिन से सीमा से लगातार सेना के जवानों के शहीदों की ख़बर सामने आ रही है।
('लड़ाई जारी है' मीडिया संस्थान का इस रिपोर्ट के जरिए सेना या सरकार के मनोबल को कमज़ोर करना नहीं है। संस्थान शहीद होते जवानों के प्रति संवेदनशील है। इस वजह से इस रिपोर्ट को करने का फैसला किया है।)
पिछले दो दिन (15 - 16 जुलाई) के बीच में क्या हुआ?: सीमा से जो ख़बर सामने आई उसमें जानकारी मिली की, पिछले दो दिन में आतंकियों के साथ हुए संघर्ष में कैप्टन समेत पांच जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
16 जुलाई को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के डेसा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच देर रात दो बार गोलीबारी हुई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं है। हालांकि इस पूरे मामले में रक्षामंत्री ने आर्मी चीफ से बात की है।
पढ़ें हमलों की Timeline :
15 जुलाई: घाटी के डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन कर रही थी। तभी आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया। इसमें कैप्टेन समेत पांच जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ देर रात को हुई।
8 जुलाई: घाटी के कठुआ इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें पांच जवानों की जान चली गई। 5 जवान घायल हुए।
7 जुलाई: सेना के राजौरी स्थित मंजाकोट कैंप पर आतंकियों का नाकाम हमला, हालांकि इसमें सेना का एक जवान घायल हुए थे।
26 जून: डोडा के गंडोह इलाके में मुठभेड़, तीन आतंकी मारे गए, एक जवान घायल हुए।
12 जून: इसी इलाके में फिर हमला, एक जवान घायल।
11 जून: कठुआ के सोहल गांव में दो आतंकी मारे गए, एक CRPF कांस्टेबल शहीद।
9 जून: शिवखेड़ा से कटरा जा रही बस पर आतंकी हमला। बस खाई में गिरी, 9 श्रद्धालुओं की मौत।
4 मई: पूंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमला, एक अफसर शहीद, पांच जवान घायल।
Kashmir Tigers ने ली हमले की ज़िम्मेदारी
************लड़ाई जारी है***********
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
© Ladai Jari Hai Media Organisation
#ladaijarihainews| #ArmyNews| #DodaEncounter| #TerrorAttackTimeline|#NarendraModi| #WeeklyReport| #RajnathSingh|