Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में अब तक इतनी मौतें, योगी ने दिल्ली दौरा किया कैंसिल| Ladai Jari Hai| Mahakumbh 2025| Prayagraj|

प्रयागराज। महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है। यह जानकारी DIG, महाकुंभ वैभव कृष्ण ने दी है।

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, " ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4 लोग, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल है...36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इस समय सामान्य स्थिति है....अखाड़ों का आज अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराया गया।"


प्रयागराज में महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के लिए कल होने वाले अपने दिल्ली दौरे को स्थगित कर दिया।

महाकुंभ भगदड़ पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "संगम तट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हदासा हुआ। जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए है...इस घटना में करीब 30 लोगों की मौत हुई है और 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है शेष घायलों को उनके परिवार के लोग लेकर चले गए हैं। घटना दुखद है उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।"


महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "..घटना अत्यंत दुखद है मृतकों के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस घटना की पूरी जांच करवा करके हम इसकी तह में जाएंगे। इसके अलावा पुलिस के स्तर पर भी हम लोग इसकी अलग से जांच करवाएंगे कि ये घटना किन कारणों की वजह से हुई है... मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। न्यायिक आयोग इस पूरे मामले को देखकर एक समय सीमा के अंदर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा.."


महाकुंभ भगदड़ पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...यूपी सरकार कुंभ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। घटना में जिन भक्तजनों की मृत्यु हुई है मैं उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उस घटना में असम के एक श्रद्धालु का भी निधन हुआ है। हम उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए यूपी सरकार के साथ संपर्क में हैं।"

महाकुंभ भगदड़ घटना पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, " महाकुंभ में हम सनातनी हिंदुओं के लिए आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा महापर्व 144 साल बाद मनाया जा रहा है। लेकिन आज वहां जो सुबह-सुबह दुर्घटना घटी जहां जानकारी मिल रही है कि भगदड़ मचने से 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। मुझे लगता है इससे ज्यादा दुखद खबर कोई नहीं हो सकती थी, मुझे लगता है पूरे देश का दिल दहल गया है। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और उनकी आत्माओं को शांति दें और जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो और सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं उन पर एक बार फिर से समीक्षा करें और उसमें सुधार करें ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।"

महाकुंभ भगदड़ घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "घटना में किसी भी इंसान की और किसी के साथ भी ऐसी घटना घटती है तो वो दुखद है चाहे वह झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी का हो या किसी भी राज्य का हो। ये चिंता और दुख का विषय है और कोशिश किया जाए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।"

महाकुंभ में मची भगदड़ पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। बहुत ही दुखद घटना हुई है। हम चाहेंगे कि व्यवस्थाओं में जो भी कमी रह गई है, उसे दूर किया।"

©Ladai Jari Hai Media Organisation 
__________________________________________
Ladai Jari Hai News, Breaking News, Online News, National News 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने