कभी की थी गार्ड की नौकरी, सीहोर के नए कलेक्टर बालागुरु के बारे में जानें सबकुछ| Sehore News|Ladai Jari Hai IAS Balaguru K|

सीहोर (राकेश समाधिया )।नवागत कलेक्टर बालागुरु के. द्वारा आज 28 जनवरी को सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर बालागुरु के (IAS Balaguru K.) 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। बालागुरु के. सीहोर कलेक्टर पदस्थापना के पहले जल निगम में महाप्रबंधक थे। 

उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपर कलेक्टर  वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली।

बता दें, बालागुरु ने UPSC में 265 वीं रैंक हासिल की है। 

कौन हैं आईएएस बालागुरु के.

बालागुरु के. तमिलनाडु राज्य के अरवकुरिची (Aravakurichi) जिले के एक छोटे से गांव थेरापडी के रहने वाले है। 

बालागुरु का जन्म आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था। इनकी माता व पिता दोनों मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन भी है। 

आर्थिक तंगी के बीच इन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। बालागुरु ने शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की। बचपन से ही जिलाधिकारी का सपना देखने वाले बालागुरु पढ़ाई में कभी पीछे नहीं रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने अच्छे अंक हासिल किए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने IAS की तैयारी के दौरान हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी भी की थी। इस दौरान उन्हें चार हजार रुपए मासिक सैलेरी मिलती थी। 

कलेक्टर ने किया कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने पदभार ग्रहण करने  के पश्चात कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों का अवलोकन किया और अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने कर्मचारियों को समयबद्धता और पारदर्शिता के पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर बालागुरू के. ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए स्वच्छता बनाए रखने और कार्यालय के रिकॉर्ड का बेहतर ढ़ंग से संधारण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने एडीएम कोर्ट, एनआईसी कक्ष, स्थापना शाख, कोषालय, निर्वाचन शाखा, नजूल शाखा, आर्थिक सांख्यिकीय शाखा, खाद्य शाखा, रोजगार कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित होने वाली शाखाओं का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले विभागीय कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम समय पर हो, विभागीय लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं तथा आमजन की समस्याओं का पूरी तत्परता से निराकरण किया जाए। 


©ladai jari hai media organisation

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने