सीहोर (राकेश समाधिया)। समाधी स्थल पर शहीदों के सम्मान में आसमान छूता 100 फिट ऊंचा तिरंगा लहराता रहेगा तो वहीं समाधी स्थल पर बनने वाले एम थिएटर में एक हजार दर्शक बैठकर लाइव प्रोग्राम देख सकेंगे।
सैकड़ा खेड़ी स्थित ऐतिहासिक समाधी स्थल पर विधायक सुदेश राय के विशेष प्रयासों से चार करोड़ रूपये की लागत से अनेक निर्माण कार्य किए जा रहे है।
समाधी स्थल जारी निर्माण कार्यो का रविवार को विधायक सुदेश राय ने पहुंचकर निरीक्षण किया।
निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देशों के साथ समाधी स्थल पर आगामी दिनों में अन्य उपयोगी निर्माण कार्यो की रूपरेखा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर तैयार के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता की लडा़ई में दी थी आहुति: स्वतंत्रता की लडा़ई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीहोर शहर की सिपाई बहादुर सरकार के वीर शहीदों की स्मृति में विधायक सुदेश राय समाधी स्थल को पर्याटन के रूप में विकसित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे है।
विधायक सुदेश राय के अनुरोध पर ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सासंद आलोक संजर के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सासंद आलोक शर्मा के द्वारा राशि आवंटित कराने का आश्वासन दिया गया है।
सैकड़ा खेड़ी स्थित समाधी स्थल पर शहीद स्मारक, सुरक्षा दीवार, पेपरब्लाक, मंच सहित एम थिएटर, पार्क, सीसी सड़कें सहित अन्य सौन्द्रीर्यकरण के निर्माण कार्य निरंतर जारी है।
गणतंत्रता दिवस से पहले हो काम: राष्ट्रीय पर्वो पर प्रति वर्ष शहर के गणमानीय नागरिक जनप्रतिनिधि समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारी समाधी स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते है।
समाधी स्थल पर श्रद्धांजली देने पहुंचे वाले राष्ट्र प्रेमियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करने पड़े इस को ध्यान में रखते हुए विधायक सुदेश राय ने रविवार को निरीक्षण किया और आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस से पहले सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निेर्दश दिए।
बदल हुआ दिखाई देगा समाधी स्थल
समाधी स्थल पर काम कर रही निर्माण एजेंसी के प्रियंक गुप्ता ने बताया की विधायक सुदेश राय के निर्देश एवं प्लान के अनुसार शहीद स्मारक, सुरक्षा दीवार, पेपरब्लाक, एम थिएटर निर्माण कार्य प्रगति पर है। एम थिएटर में एक हजार से अधिक लोग बैठकर लाइव कार्यक्रम देख सकते है। पार्क में बेतरीन लाईटे भी लगाई जा रही है।
पार्क में बच्चों के लिए झूले फिसल पटटी सहित अन्य खेल के उपकरण भी लगाए जाऐंगे। सीसी सड़कों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। नीम के ओटले पर ग्रेनाईट लगाया जा रहा है। समाधी स्थल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
सर्दी कम होते ही पार्क में विभिन्न प्रजाति के फूलदार फलदार खुबसूरत पौधे भी लगाए जाऐंगे। गणतंत्रता दिवस पर समाधी स्थल पहुंचने वाले नागरिकों को बदल हुआ दिखाई देगा।
©Subhadra Printing Press & Publication / Ladai Jari Hai Media Organization