इस तारीख से होगी सीहोर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी| Sehore News|


सीहोर| रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 01 मार्च से प्रस्तावित है। राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष नवीन व्यवस्था अंतर्गत किसान सेवा सहकारी/विपणन समितियों के माध्यम से अपनी फसल का पंजीयन बिना गिरदावरी के भी करा सकते है। 

किसान पंजीयन कार्य 20 जनवरी से 31 मार्च तक किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा है कि किसान अपनी सुविधा अनुसार सेवा सहकारी/विपणन समिति व किसान एप्प के माध्यम से निःशुल्क एवं एम.पी. ऑनलाईन सीएससी के माध्यम से गेहू पंजीयन (अधिकतम शुल्क 50रू प्रति पंजीयन करा सकते है। किसान द्वारा बेची गई फसल का नुगतान किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा इसलिए किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखे। 

रबी उपार्जन नीति 2025-26 के प्रावधान अंतर्गत कृषक अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुकिंग कर. बुकिंग दिनांक से आगामी 07 दिवस के भीतर फसल विक्रय कर ऑनलाईल (पक्का) बिल बनवाना होगाबिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा। 

जिन किसानो के ऑनलाईन स्लॉट बुक होंगे उन्ही किसानों से फसल की खरीदी की जावेगी। बिना स्लॉट बुकिंग किये फसल उपार्जन केन्द्र पर नहीं लायें। उन्होंने समस्त पंजीकृत कृषक गेहूं विक्रय के लिए अच्छी औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) का गेहूं ही उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आये। किसान अपनी फसल को घर से कचरामिट्टी साफ कर उपार्जन केन्द्र पर लायें।

(ये खबर हमें Email के जरिए प्राप्त हुई है, इसमें किसी तरह का कोई संशोधन नहीं किया गया है)

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने