सीहोर में 3 हिरण शिकारी अरेस्ट; मांस समेत बंदूक जप्त, SP शुक्ला की बड़ी कार्रवाई| Sehore News| Sehore Police Action|

सीहोर| पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे की टीम ने हिरण के अवैध शिकार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


दिनांक 16-17 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हिरण का मांस ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोलिया-सिद्दीगंज मार्ग पर घेराबंदी कर दो आरोपियों इरफान शेख (निवासी जुम्मापुरा) और कल्लू शाह (निवासी लंगापुरा) को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने तीसरे साथी बाबूलाल मालवीय (निवासी सांगाखेड़ी) के साथ मिलकर 12 बोर बंदूक से शिकार करने की बात कबूल की।

पुलिस ने मौके से हिरण का मांस, अवशेष, एक 12 बोर लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जप्त की। जंगल बड़ली ग्राम देवनखेड़ी से हिरण के सिर, खाल व अन्य भौतिक साक्ष्य भी बरामद किए गए।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/25, धारा 9, 31, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. इरफान शेख पिता एहमद शेख निवासी जुम्मपुरा आष्टा
2. कल्लू शाह पिता इम्मू शाह निवासी लंगापुरा आष्टा
 3. बाबूलाल मालवीय पिता फूलसिंह सांगाखेड़ी

महत्वपूर्ण भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, उनि. चंद्रशेखर डिगा, प्रआर. दयाराम, आर. हरिभज, आर. विनोद परमार, आर. अमन, आर. शुभम, आर. सोमपाल, सै. चंदरसिंह, सै. गेंदालाल आदि।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने