भोपाल| सोमवार दोपहर एक बड़ा मामला सामने आया है। परिवहन विभाग के इकलौते असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव उनके घर में पड़ा मिला है। सोमवार पूर्वान्ह यह सूचना पुलिस को मिली थी।
धर्मवीर सिंह मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले थे। वह ग्वालियर परिवहन विभाग में उड़नदस्ता प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। वे 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धर्मवीर सिंह करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ रहे हैं।
सौरभ का मामला तब से सुर्खियों में है, जब उसके यहां लोकायुक्त और फिर आयकर की टीम ने छापा मारा था। सौरभ इन दिनों जेल में बंद है। कुछ लोग धर्मवीर की मौत को सौरभ शर्मा के मामले से जोड़कर भी देख रहे हैं लेकिन ग्वालियर पुलिस को ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मृतक एएसआई के परिजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब परिजन के आने का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस स्पॉट पर जांच कर रही है। पुलिस को पता लगा है कि एएसआई धर्मवीर सिंह शराब पीने के आदी थे। अभी यहां शिवपुरी लिंक रोड के साउथ एवेन्यू स्थित घर में वह अकेले रहते थे। ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।
Ladai Jari Hai Hindi News
Bhopal News
constable Saurabh Sharma Case Update
Ladai Jari Hai News
MP News