किसानों को बताया जा रहा हे कि किस तरह खेतों में भुमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखें मिट्टी की संरचना में किस तरह सुधार हो, पोषक तत्व की कार्यक्षमता में कैसे बढोत्तरी की जाय आदि विषयों पर जोर दिया गया।
अधिकारी ने क्या बताया: कम्पनी के कृषि अधिकारी, सेल्स रिप्रेन्जेटीव विशाल राजपूत के द्वारा बताया गया कि अधिक रासायनिक खाद और रासायनिक दवाइयां डालने से जमीन को बंजर होने का स्तर बड़ रहा है। साथ ही साथ मनुष्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए कम्पनी द्वारा किसानों को जैविक खेती पर जोर दिया गया।
खबर भेजने के लिए ईमेल: ladaijarihai1999@gmail.com
© Subhadra Printing Press & Publication/ Ladai Jari Hai Media News Organisations