पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े धन शोधन मामले में छापेमारी के दौरान 11.64 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।
हंस 1997 बैच के अधिकारी हैं और बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
ईडी का आरोप है कि संजीव हंस ने बिहार सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए और 2018 से 2023 के बीच केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों के दौरान भ्रष्टाचार के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की। जांच एजेंसी मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।